◆ चुनाव प्रबंध समिति में बेहतर समन्वय को लेकर बैठक में हुआ मंथन
अयोध्या। लोक सभा चुनाव प्रबंध समिति में एकरूपता वाले विभागों को मिला कर चार समूह बनाए गए है। समूह का प्रभारी जिलास्तर के पदाधिकारी को बनाया गया है। जो विभागों में आपसी समन्वय बनाने का कार्य करेगा। प्रबंध समिति में कुल 40 विभाग है। अभिलेख, सम्पर्क, कार्यालय तथा प्रचार-प्रसार का समूह बनाया गया है। विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रबंध समिति बनाई गई है। जो विधानसभा में चुनाव का संचालन करेगी।
शुक्रवार को प्रबंध समिति के कार्यालय समूह की बैठक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित हुई। चुनाव संयोजक डा बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी ने सांगठनिक रिर्पोट लिया। बैठक में आपसी समन्वय बनाते हुए चुनाव संचालन को लेकर मंथन किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा एकरूपता वाले विभागों का समूह बनाया गया है। जिससे आपसी समन्वय अधिक बेहतर हो सके। लोक सभा चुनाव प्रबंध समिति के पदाधिकारी विधानसभा के पदाधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहें। बेहतर तालमेल के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। सर्वाजनिक स्थलों पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की चर्चा करें। जनता को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का कार्य करें।
चुनाव संयोजक बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा संचालन समिति के सभी सदस्य बेहतर तालमेल के साथ पिछली बार से अधिक अंतर से चुनाव जीतने के लक्ष्य को लेकर कार्य करें। सम्पर्क, संवाद की प्रक्रिया को तेज करें।
इस दौरान चुनाव सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, शैलेन्द्र कोरी, शारदा यादव, मनोज श्रीवास्तव, नरेश गुप्ता, मोहन अग्रवाल, तेजिन्दर पाल सिंह टिंकल, इंद्रभान सिंह, दिवाकर सिंह, अमित मिश्र, अखंड प्रताप सिंह डिंपल, इं. राम धीरज पाण्डेय, राजेश सिंह, सुनील पाण्डेय सहित प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।