अयोध्या । जिला अस्पताल अयोध्या में अब मरीज और तीमारदार डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। अस्पताल प्रशासन ने मुख्य भुगतान काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाने का निर्णय लिया है। शुरुआत में दो क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिनके जरिये मरीज विभिन्न सेवाओं का शुल्क ऑनलाइन अदा कर सकेंगे।
इसके साथ ही पर्चा काउंटर पर भी क्यूआर कोड लगाने की योजना है, जिससे पंजीकरण और अन्य छोटे भुगतानों में भी डिजिटल भुगतान संभव हो सकेगा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि “ईसीजी, प्लास्टर, ऑपरेशन और ब्लड बैंक जैसी सेवाओं के लिए निर्धारित न्यूनतम शुल्क का भुगतान अब ऑनलाइन लिया जाएगा। इसके लिए बैंक को क्यूआर कोड जारी करने के लिए पत्र भेजा गया है।”
ऑनलाइन भुगतान के बाद मरीजों को कम्प्यूटर से निकली हुई रसीद दी जाएगी। प्रशासन के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट से नकद लेनदेन की असुविधा से राहत मिलेगी और कतारों में लगने वाला समय भी बचेगा।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल की इस पहल का स्वागत किया है। मरीजों का कहना है कि डिजिटल भुगतान विकल्प से अस्पताल में प्रक्रियाएं सरल और सुविधाजनक होंगी।