अयोध्या। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद कर नगर निगम के विकास को लेकर सुझाव मांगा और उनकी मांग को देखते हुए समस्याओं को हल करने का वादा किया। महापौर ने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता है। जो सुझाव आए हैं, उसे ध्यान में रखकर विकास की योजना बनाई जाएगी। जरूरत के मुताबिक मुख्यमंत्री से संपर्क कर राज्य सरकार से बजट आवंटित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में 600 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जा रही है और 142 करोड रुपये से सड़कों का निर्माण कराया गया है। वहां के लोगों को नगरीय सुविधा मिलेगी, लेकिन उन्हें एक अप्रैल से गृह कर और जलकर अदा करना होगा। यदि जीपीएस सिस्टम से कराए गए सर्वे में किसी प्रकार की खामी आपको दिखती है तो उसे तत्काल सही कर लें। उन्होंने कहा कि कुछ नालों की स्वीकृति मिली है, जिनका निर्माण शीघ्र कराया जाएगा, जिससे जल निकासी की समस्या में कमी आएगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण हटाने, जलभराव, तेजल, सफाई से संबंधित तमाम समस्याएं महापौर के सामने रखी। गली, नाला निर्माण, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सही करने तथा शौचालय निर्माण से संबंधित सुझाव दिए। वार्डों के विकास के लिए कराए गए विकास कार्य के लिए महापौर का आभार जताया। इस मौके पर नगर निगम के उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद चंदन सिंह, संग्राम सिन्हा, अमित गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्त, अनुभव जायसवाल, रामानंदन तिवारी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, रवि सोनकर, रवि तिवारी, शोभित कपूर, दीपक पांडेय, आलोक द्विवेदी, एकता भटनागर, शकुंतला गौतम, मुरारी यादव, आलोक कुमार सिंह, दीपक पांडेय, रामाशीष निषाद, रमेश राना आदि ने संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।