बसखारी अंबेडकर नगर। रामलला के दरबार में पूजित अक्षत कलश का पद में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजन अर्चन करने का सिलसिला जारी है। शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय टांडा के प्रांगण में श्रद्धालुओं एकत्रित होकर पूजित अक्षत कलश की पूजा अर्चना करते हुए भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी आस्था प्रकट की।इस दौरान प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने बताया कि पिछले 500 वर्षों से सँघर्ष करने के पश्चात आज राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने का सपना साकार हो रहा है। विश्व की निगाह इस समय आगामी 22 जनवरी पर हैं ।इस दिन हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम लंबे प्रतीक्षा के बाद अपने भव्य भवन में जा रहे है।यह वह दिन है जिस दिन को देखने के लिए हमारी न जाने कितनी पीढ़ियों ने कुर्बानी देकर अयोध्या की धरती से कलंक के ढांचा को हटाया था। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को एक और भव्य और दिव्य दीपावली मनाने की ऐतिहासिक परंपरा शुरू होगी। यह संदेश पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता 1 जनवरी से 15 जनवरी अक्षत कलश को लेकर घर-घर तक जाएंगे।इस अवसर पर राकेश गौड़,राम सूरत मौर्य,दिनेश मौर्या,रोहित गौड़,सन्तोष खत्री,दीपक कसौधन,आदित्य मौर्या, विवेक मोदनवाल,कृष्णनं दास,सतीश मोदनवाल,जिला संयोजिका मातृ शक्ति शोभना गुप्ता,सरिता गुप्ता सहित दर्जनों अविभावक गण मौजूद रहे।