Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याशीशे की भूलभुलैया में श्रद्धालु जल्द देख सकेंगे माता सीता से...

शीशे की भूलभुलैया में श्रद्धालु जल्द देख सकेंगे माता सीता से जुड़े प्रसंग

Ayodhya Samachar


◆ अमानीगंज जलकल कार्यालय में जल्द शुरू होगी शीशे वाली भूल भुलैया


◆ पौने तीन करोड़ की लागत से बनाई गई, रोमांच से भरा होगा मिररमेज


अयोध्या। रामनगरी को विश्व पर्यटन के मानचित्र स्थापित करने के लिए एक से बढ़कर एक कार्य किये जा रहे हैं। उन्हीं में से एक सबसे अनोखा कार्य है मिररमेज का। अमानीगंज में बनी यह शीशे की भूलभुलैया है, जिसमें आदमी एक बार अंदर जाएगा तो उसे बाहर आने में तमाम कोशिश करनी पड़ेगी। हालांकि यह मिररमेज पूरी तरह भक्तिरस पर आधारित रहेगा और पूरी तरह माता सीता की खोज पर आधारित रहेगा। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
स्वयंवर से लेकर राम रावण युद्ध भी दिखेगा
अमानीगंज स्थित जलकल कार्यालय में बनी यह मिररमेज पूरी तरह वातानुकूलित है। इसमें 43 इंच छह एलईडी भी लगाई गई हैं। उन एलईडी में सीता स्वयंवर, ताड़िका वध, अहिल्या का तारण और राम रावण युद्ध भी दिखाया जाएगा। एलईडी के चलने के बाद यह सब अलग-अलग शीशों में भी दिखेगी।


एक ही जैसे चार शीशे, 15 मिनट लगेंगे बाहर निकलने में


मिररमेज का नजारा बहुत ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि इसमें एक ही तरह के चार शीशे लगाए गए हैं। आप अगर एक बार इसमें प्रवेश करेंगे तो पूरी घनचक्कर वाली स्थिति रहेगी। जिस तरफ आगे बढ़ेंगे शीशे से टकराने के खतरा रहेगा।


सुबह 10 से रात आठ तक मिलेगा प्रवेश


इस मिररमेज के अंदर एक बार मे सिर्फ 20 से 25 लोग ही अंदर जा सकेंगे। क्योंकि एरिया छोटा है, ताकि अंदर भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। अभी सुबह 10 से रात आत बजे तक ही संचालित करने की योजना है।


निर्माण में आई पौने तीन करोड की लागत


नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि इस मिररमेज का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराया गया है। लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से डेढ़ हजार वर्ग फुट क्षेत्र में निर्माण कराया गया है। बताया जाता है कि इसका निर्माण करने वाली संस्था इसे तीन साल तक चलाएगी। उसके बाद नगर निगम को हैंडओवर होगा। उन्होंने बताया कि यह मिररमेज बनकर तैयार हो चुका है। आठ-दस दिन में लोकार्पण कराया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments