बसखारी अंबेडकर नगर। आस्था, विश्वास एवं धार्मिक उत्सव के प्रतीक महाशिवरात्रि पर्व को क्षेत्र में शिवालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया।क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शनिवार की सूर्य की पहली किरण के साथ ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की अपेक्षा अधिक रही।
अधिकांश महिलाओं ने व्रत रखते हुए इस महापर्व की उपासना की।शनिवार को शिवरात्रि के महापर्व पर सुबह से ही शिव भक्त लोटे में जल भरकर पूजा की थाली में देवाधिदेव महादेव को प्रिय बेलपत्र, भांग,धतूर, धतूर का पुष्प, ईख की गेड़ी,बेर, गुड़,फल आदि पूजा सामग्री लेकर शिवालयों में पहुंच गए और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए पूजा आराधना कर अपने मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की। शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में भक्तों के द्वारा आराधना का दौर दोपहर तक चलता रहा। इसके बाद कुछ शिवालयों पर क्यों के द्वारा सुख समृद्धि एवं पर्यावरण शांति के लिए हवन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ ही कई शिवालयों पर भंडारे भी आयोजित किए गए। हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों में देवाधिदेव महादेव के बज रहे भक्ति गीतों से वातावरण भी भक्तिमय हो गया। इस बार महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष का होना दुर्लभ संयोग भी देखने को मिला। जो शास्त्रों में देवाधिदेव महादेव,माता पार्वती की कृपा पाने व शनि दोष को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी माना गया है।