अयोध्या। कुरुक्षेत्र के भक्तों ने हनुमान जी के प्रतीक स्वरूप कपिध्वज रामजन्मभूमि ट्रस्ट को भेंट किया। दक्षिणी हनुमान मंदिर कुरुक्षेत्र से विधिवत धार्मिक अनुष्ठान के बाद यह कपिध्वज राम नगरी लाया गया और कपि स्थल धर्मस्थान एवं वृद्ध केदार तीर्थ सुधार सभा दक्षिणी हनुमान मंदिर की तरफ से श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता को सौंपा गया।
कपिध्वज लेकर पहुंचे राम भक्त मनोज ओम व गोपाल सैनी ने बताया कि 48 कोस कुरुक्षेत्र हरियाणा से यहां पर आए हुए हैं। हमारा 48 कोस कुरुक्षेत्र महाभारत काल से जुड़े हुए बहुत सारे तत्व हैं। उसी क्षेत्र में हमारा दक्षिण हनुमान मंदिर है। महाभारत का काल मे अर्जुन जी के रथ खड़ा हुआ था उसी रथ पर हनुमान जी कपिध्वज के रूप में विराजमान हुए थे। हनुमान जी का कपिध्वज कहीं भी लगता है। उससे सारा कार्य पूर्ण होता है। इसलिए हम कपिध्वज अयोध्या लेकर आए हुए हैं और श्री भगवान रामलला के मंदिर निर्माण में यहां ध्वज लगे.इसी कामना को लेकर हम हर बार ध्वज को भेजते हैं। इस बार हमारा कपिध्वज ट्रस्ट ने सम्मान पूर्वक लिया उनको हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।