आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले देवलर क्लस्टर में ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्राम स्तर के कई विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। सचिव के न होने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, प्रमाण पत्रों और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देवलर क्लस्टर में सैथुआ, मुबारकपुर, पिकार, निजामपुर, रतिगरपुर, देवलर, फरीदपुर, हेथरिया, भूपतिपुर, कोंडराहा जैसे गांव शामिल हैं। यहां पहले सचिव के रूप में आदित्य नारायण तैनात थे, लेकिन वे 13 मई से 2 जुलाई तक अवकाश पर हैं। इस कारण ग्राम पंचायतों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र और पंचायत से जुड़े अन्य विकास कार्यों का संचालन ठप हो गया है। भुगतान से संबंधित कार्यों पर भी प्रभाव पड़ा है।
स्थानीय ग्राम प्रधानों का कहना है कि इस संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई वैकल्पिक सचिव नियुक्त नहीं किया गया है। इससे पंचायतों में विकास कार्यों की गति पूरी तरह से रुक गई है।
ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने प्रशासन से मांग की है कि देवलर क्लस्टर में जल्द से जल्द नए ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती की जाए, जिससे रुके हुए कार्यों को दोबारा शुरू किया जा सके और जनता को राहत मिल सके।