अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी समीक्षा बैठक डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से हो, ताकि कार्यों की प्रगति स्पष्ट रूप से देखी जा सके। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को वित्तीय कार्यों में और तेजी लाने को कहा। खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी योजना के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग को समय पर बिलों का भुगतान सुनिश्चित करते हुए पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपडेट करने को कहा गया। अयोध्या विकास प्राधिकरण को दुकानों के निर्माण से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय बैठक बुलाने के निर्देश दिए गए। रामपथ सहित अन्य स्थानों पर शौचालय निर्माण हेतु भूमि चयन की रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो कार्य 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें तत्काल पूरा कर आगे की कार्यवाही शुरू की जाए। जिन परियोजनाओं की समय सीमा में संशोधन हुआ है, उनकी सूचना तुरंत उपलब्ध कराई जाए और बजट का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिन परियोजनाओं को अभी तक बजट नहीं मिला है, उनके लिए शासन को पत्र भेजने को भी कहा गया।
बैठक में चिकित्सा, उद्यान, विद्युत, कृषि, एनआरएलएम, मनरेगा, आवास, जल निगम, पर्यटन, नगर निगम, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम समेत कई विभागों की समीक्षा की गई। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अशोक कुमार ने बैठक में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।