Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरविकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


◆ 250 लोगों को वितरित किया गया कम्बल


आलापुर अंबेडकर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को गांव गांव में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उक्त बातें ग्राम दुबौली में आयोजित विकसित भारत यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सहकारी ग्राम विकास बैंक के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कही। मालूम हो जहांगीरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत दुबौली में ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक द्वारा विकसित भारत यात्रा और खिचड़ी भोज व कंबल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा अपने निजी खर्चे से 250 गरीबों व असहयों को कंबल वितरित किया। विकसित भारत यात्रा खिचड़ी भोज व कंबल वितरित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यमुना प्रसाद चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल ने ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम कम ही लोग आगे बढाते हैं, ग्राम प्रधान ने इस ठंड के मौसम में गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी।   कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनीता कमल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से जहां खिचड़ी भोज के माध्यम से लोगों के अंदर आपसी भाईचारा पैदा होती है वही कंबल वितरित कार्यक्रम से गरीबों व असहयों को ठंड से बचाव में राहत मिलेगी। कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आगे भी हमेशा इसी तरह गरीबों व असहाय लोगों की मदद के लिए कार्य किया जाएगा। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा, एडीओ आईएसबी पीडी राय भाजपा नेता संजय सिंह, दिवाकर ओझा,अरविंद उपाध्याय, भंवरनाथ विश्वकर्मा, महेंद्र तिवारी, कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष सिंह, सुमन पान्डेय, संतोष पांडे, गंगा मिश्रा, प्रधान संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव, जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव, ग्राम पंचायत सचिव विपुल सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, पूनम उपाध्याय, अजलाल अहमद, एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments