अंबेडकर नगर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिता के क्रम में गुरूवार को देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी में महिला हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देव इन्द्रावती महाविद्यालय विजेता रही जबकि गनपत सहाय महाविद्यालय को उप विजेता घोषित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में राम नेवाज महाविद्यालय अयोध्या,जय गणेश शिव सागर महाविद्यालय अयोध्या, आवासीय परिसर अवध विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाराबंकी,शिव सावित्री महाविद्यालय रुदौली, महात्मा गांधी महाविद्यालय सुल्तान पुर, साकेत महाविद्यालय अयोध्या आदि महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम देव इन्द्रावती ग्रुप आफ कालेज के प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला हाकी एवं ओलंपिक संघ के संरक्षक अश्वनी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला हाकी एवं ओलंपिक संघ के सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह तथा जिला हाकी एवं ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आशाराम वर्मा रहे। पर्यवेक्षक योगेश्वर सिंह तथा रेफरी अदनान, अनमोल एवं उपेन्द्र के निरीक्षण में प्रतियोगिता संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में तीन मैच हुए जिसमें पहला मैच देव इन्द्रावती महाविद्यालय तथा संयुक्त टीम के बीच खेला गया जिसमें देव इन्द्रावती महाविद्यालय एक शून्य से विजय हासिल किया। दूसरा मैच गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तान पुर के बीच खेला गया जिसमें गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तान पुर ने तीन,दो से विजय हासिल किया। फाइनल मुकाबला देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी तथा गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तान पुर के बीच खेला गया जिसमें देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी विजयी रही। आयोजक डॉ आकाश श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।