जलालपुर अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बावजूद निराश्रित गोवंश गांवो में घूम कर किसानों द्वारा बोई गई फसल को नुकसान कर रहे हैं। चर्चा है कि पोर्टल पर की जा रही शिकायत पर गांव में गोवंश ही नही है रिपोर्ट लगा कर पीठ थपथपाई जा रही है। इन गोवंश से किसान के साथ ही पशुपालक भी हैरान और परेशान है। दर्जनों पशुआश्रय निर्मित होने के बाद भी इन गोवंशो को नही पहुंचाया जा रहा है। बीते सोमवार को सुरहूरपुर सलहदीपुर मार्ग पर स्थित रूधौली अदाई गांव में एक महिला सरसो की फसल को खा रहे गोवंश को दूर भगाते हुए मिली। विदित हो कि तहसील के अलग अलग ग्राम पंचायतों में दर्जन भर से अधिक स्थाई और अस्थाई गोवंश आश्रय निर्मित किए गए हैं।मुख्यमंत्री योगी ने पिछले वर्ष से कई बार गावों और सड़कों पर घूम रहे गोवंश को टीम द्वारा पकड़कर पशुआश्रय भेजवाने का आदेश जारी किया था। मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश और जिम्मेदारी तय किए जाने के बाद भी मालीपुर,सुरहुरपुर, जिंदासपुर, कुलाहिया पट्टी, रूधौली माफी तथा अदाई,करमिसिरपुर,भदोई, जगतूपुर समेत अन्य सभी गावों में गोवंश घूमते तथा फसलों को नुकसान कर रहे है। गावों और सड़कों पर घूम रहे गोवंश जहां दुर्घटना का सबब बन रहे है वही गांव में पालतू जानवरों और महिला पुरुष बच्चो के लिए आफत बन गए है।ये गोवंश पालतू जानवरों के साथ ही मानव पर आक्रमण कर घायल भी कर रहे है। बीते सप्ताह कुलहिया पट्टी गांव में किसान राज नारायण को बिगड़ैल गोवंश के हमले में घायल हो चुके है जिनका इलाज आज भी जारी है।गांव निवासी राकेश शर्मा, संकटा प्रसाद,पूजन राजभर, विनोद यादव, मुकेश कुमार, सूबेदार यादव आदि ने गावों में घूमकर फसलों और मनुष्यों के लिए आफत बने गोवंश को पशुआश्रय भेजवाने की मांग की है। एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ने कहा कि सभी सचिव को निर्देश दिया गया है।