Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभाजपा से उप परिवहन आयुक्त व त्रिवेदीगंज की जिला पंचायत सदस्य ने...

भाजपा से उप परिवहन आयुक्त व त्रिवेदीगंज की जिला पंचायत सदस्य ने भी पेश की है दावेदारी


@ विनोद तिवारी


कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा का मध्यावधि चुनाव परवान पर चढ़ रहा है। सत्ताधारी दल से दावेदारों की तादाद लंबी हो रही है। विधानसभा क्षेत्र में दो नाम और चर्चाओं में है जिसमें उप परिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार रावत और बाराबंकी जिले की त्रिवेदीगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद का।

सुरेंद्र कुमार रावत

सुरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि बड़े पिता स्वर्गीय जानकी प्रसाद 1967 से 1969 तक विधायक रहे और उनके बड़े भाई राजेन्द्र कुमार रावत मसौधा के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं, यह मूल रूप से तहसील सोहावल के खानपुर गांव के निवासी हैं। इन्होंने ने मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से दावेदारी की है। कहना है कि यदि पार्टी ने अवसर दिया तो जनता के बीच रह कर और बढ़िया से सेवा करूंगा।

नेहा सिंह आनंद

इसी सीट से बाराबंकी जिले की पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष जिला पंचायत, त्रिवेदीगंज तृतीय की सदस्य नेहा सिंह आनंद ने भी दावेदारी की है, इन्होंने बताया कि विगत 10 वर्षों से मेरे परिवार के द्वारा स्कूल कॉलेज के माध्यम से पिछड़े, दलित, गरीबों वंचितों के बच्चों को विशेष शिक्षा का अवसर प्रदान करने में योगदान दिया जा रहा हैं, अनुसूचित समुदाय के गरीब परिवारों के लड़के/लड़कियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन व संयोजन किया है। ठंड के मौसम में हर वर्ष जनपद के क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था निजी स्रोतों से किया है। अग्निकांड व बाढ़ पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दे रही हूं। क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न संगठनों व प्रशासनिक स्तर पर सम्मान व प्रशस्ति पत्र भी मिला है। मेरे मन में इच्छा है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को आदर्श मानते हुए बिना किसी लालच स्वार्थ के भाजपा में एक सेवक के रूप में देश व समाज की सेवा करती रहूंगी।

     इन्होंने आगे बताया कि मिल्कीपुर की सुरक्षित सीट के 416 बूथों पर संगठन के बूथ कमेटी के अलावा हर बूथ पर एक दर्जन महिलाओं को जोड़ते हुए, उनकी सहभागिता बढ़ाने का कार्य कर रही हूं। शैक्षिक योग्यता परास्नातक बीबीए (एमएस) और समाजशास्त्र है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इंडियन स्टूडेंट संगठन और नवनिर्माण यूथ ब्रिगेड की भी जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहन कर रही हूं। उन्होंने बताया कि दावेदारी पेश करने के बाद से  विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हूं, जनता से जनसंपर्क कर रहीं हूं। खंडासा थाना क्षेत्र में दलित बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments