जलालपुर अम्बेडकरनगर। उपजिलाधिकारी ने भाजपा और बसपा के कुल 11 सभासदों को तहसील सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।सभासदों ने वंदेमातरम व शंखनाद के बीच शपथग्रहण लिया। भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भाजपा और बसपा के सभासदों द्वारा शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा हूं। शनिवार को चर्चाओं पर विराम लगाते हुए दिग्गज भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली एवं नगर के सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के मत प्रतिशत में हुई अभूतपूर्व बढ़ोतरी कार्यकर्ताओं के लगन एवं मेहनत को प्रदर्शित करती है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए प्रेरित किया। इससे भाजपा के 8 सभासदों एवं बसपा के 3 सभासदों को उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला मंत्री पंकज वर्मा, मन्नू मिश्रा,केशव प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल कसौधन, डा आर आर शुक्ला, माणिकचंद सोनी, संदीप अग्रहरी आदि मौजूद रहे।