आलापुर अंबेडकरनगर। वर्तमान में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रांतव्यापी आंदोलन व हड़ताल के दृष्टिगत तहसील आलापुर में उपजिलाधिकारी बाबू राम, तहसीलदार सुनील कुमार,नायब तहसीलदार राज कपूर व कौशलकान्त द्वारा विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें वर्तमान में समस्त चार विद्युत उपकेंद्रों रामनगर, न्यौरी, नरियांव व इन्दईपुर में सुचारू रूप से विद्युत वितरण का कार्य चल रहा है। सभी उपकेंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध है व संविदा कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से वितरण का कार्य किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी बाबूराम ने बताया कि यद्यपि सभी उपकेंद्रों पर सुचारू रूप से वितरण का कार्य चल रहा है परंतु किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए प्रशासन बिल्कुल तैयार है। सभी कर्मचारियों को जो कार्य करना चाहते है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही होने पाएगी। अराजक तत्त्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और यदि आंदोलनरत कर्मचारी आवश्यक सेवा प्रदान करने में किसी प्रकार का व्यवधान उतपन्न करेंगे तो नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।साथ ही तहसील के सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी।