जलालपुर, अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिसर व कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तथा व्यवस्थाओं को देखकर कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर लाने का निर्देश दिया।
उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल बुधवार सुबह अचानक नगरपालिका की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे, जहां उपजिलाधिकारी को देख अफरा तफरी मच गयी। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई चौपट रही तथा गंदगी का भरमार देखने को मिला जिसे देख कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जब नगर पालिका गंदगी की चपेट से जूझ रही है और सफाई की व्यवस्था चौपट है तो क्षेत्र की क्या दशा होगी जिसको लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई, ततपश्चात नगरपालिका के कूड़ा वाहनों का भी निरीक्षण किया जिसमें दो वाहन खराब मिले जिसे देखकर पारा और भी गरम हो गया। जानकारी के अनुसार जब कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे तो कर्मचारियों के रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं थे उन्हें देख कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किया जाने लगा जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने कड़ी नसीहत देते हुए आगाह किया और कहा कि अगर क्रियाकलापों में सुधार नही लाया गया तो कडी कार्यवाही करने के लिए कदम उठाया जाएगा किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। इस मौके पर नायब तहसीलदार देवनंद तिवारी तथा लेखपाल रविकांत त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।