जलालपुर अम्बेडकरनगर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को जलालपुर स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज परिसर में नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. अनिरुद्ध सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. केएनएस मेमोरियल अस्पताल की अध्यक्ष एवं स्व. परिवार की पुत्री डॉ. मधुलिका सिंह के संयोजन में आयोजित इस भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री ने स्व. अनिरुद्ध सिंह परिवार के शैक्षिक और सामाजिक योगदान को भावभीनी स्मृति के साथ याद किया। उन्होंने कहा कि स्व. अनिरुद्ध सिंह का जीवन शिक्षा और समाजसेवा को समर्पित रहा। उपमुख्यमंत्री ने उनके पुत्रों और पुत्री द्वारा उनके सपनों को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि परिवार ने आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कर विद्यार्थियों को नवाचार की दिशा में बेहतर अवसर प्रदान किया है।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने जलालपुर से अपने विशेष लगाव का भी उल्लेख किया और विद्यालय के भविष्य के विकास के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश महामंत्री अर्चना मिश्रा, पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने भी समारोह को संबोधित किया और स्व. अनिरुद्ध सिंह के योगदान को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, त्र्यंबक तिवारी, अरुण कुमार सिंह, कॉलेज के प्रबंधक प्रसेन जीत वर्मा समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत के साथ विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया