मिल्कीपुर, अयोध्या। सीएचसी मिल्कीपुर पर आए दर्जनों दंत रोगियों को दंत रोग विशेषज्ञ का घंटो इंतजार करना पड़ा। लेकिन नहीं मिली दंत रोग विशेषज्ञ। क्षेत्र से आए दर्जनों दंत रोगियों को घंटों इंतजार करने के बाद दंत रोग विशेषज्ञ न मिलने पर आखिरकार उन्हें बगैर इलाज कराए अपने घर निराश होकर लौटना पड़ा।
बीते शुक्रवार को क्षेत्र से आए देवराजी, लक्ष्मी तिवारी, शीतला प्रसाद, कृष्ण देव व बृज कुमार सहित दर्जनों दंत रोगियों ने बताया की वह दांत के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर आए जहां उन्हें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० गीतिका प्रभाकर की कुर्सी खाली मिली। इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि वह दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० गीतिका प्रभाकर का घंटो इंतजार किया लेकिन डॉक्टर उन्हें देखने अपने कक्ष में नहीं आई। डॉक्टर के न मिलने से परेशान होकर दंत रोगियों को अपने घर वापस लौटना पड़ा। जबकि सीएचसी पर रोगियों के उपचार करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। वही दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीतिका प्रभाकर ने बताया उन्हें किसी आवश्यक कार्य से सीएमओ कार्यालय अयोध्या जाना था जिसके चलते वह सीएचसी मिल्कीपुर से दो बजे ही निकल गई थी। उनके द्वारा फोन पर रोगियों से वार्ता के दौरान कहा गया कि उनकी गैरमौजूदगी में किसी अन्य डॉक्टर से इलाज करा लें। ज्ञातव्य हो कि दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीतिका प्रभाकर के खिलाफ सीएचसी पर आए दंत रोगियों द्वारा इससे पूर्व में भी लिखित तथा मोबाइल फोन द्वारा सीएमओ अयोध्या से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है।