Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामजदूरों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर प्रर्दशन

मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर प्रर्दशन

अयोध्या। प्रदेशव्यापी मांग पखवाड़ा के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संगठन ने अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता और शैलेन्द्र प्रताप सिंह के संचालन में तहसील सदर स्थित तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।
धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उन्हें न तो काम मिल पा रहा है और न ही सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी ही प्राप्त हो रही है। मनरेगा को सरकार पूरी तरह समाप्त करने पर आमादा है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए गठित सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का कार्यकाल तीन वर्ष निर्धारित है किंतु सरकार की उदासीनता के चलते पांच वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद बोर्ड का पुनर्गठन नहीं हो सका है।
वक्ताओं ने आगे कहा कि स्कीम वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी, आशा बहुओं, मिड डे मील में काम करने वाले रसोइयों की कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है। इन्हें न तो न्यूनतम मजदूरी का भुगतान हो रहा है और न ही इनकी सेवा की सुरक्षा सुनिश्चित हो पा रही है। ई रिक्शा चालकों एवं प्राइवेट वाहन चालकों पर आए दिन पुलिस दमन हो रहा है। पटरी दुकानदारों पर केंद्रीय कानून लागू नहीं होता और उन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ दिया जाता है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी मजदूरों को लाभार्थी की श्रेणी में शामिल कर सभी योजनाओं का लाभ दिए जाने, सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का पुनर्गठन किए जाने, न्यूनतम मजदूरी के लिए वेज बोर्ड का गठन किए जाने, निर्माण मजदूरों के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल कर योजनाओं को पूरी क्षमता से चलाने एवं पेंशन की व्यवस्था करने, स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम वेतन दिए जाने व 60 वर्ष की आयु पर पेंशन दिए जाने की व्यवस्था करने, प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई और बेरोज़गारी के हल के लिए रोजगार गारंटी योजना लागू करने और रोजगार न मिलने पर बेकारी भत्ता देने आदि जैसी मांगें शामिल हैं।
धरने को संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मयाराम वर्मा, किसान नेता कमला प्रसाद बागी, शिवराम, ओमप्रकाश यादव, पूर्व प्रधान उदयचंद यादव आदि ने सम्बोधित किया तथा प्रमुख रूप से रविकान्त, शीला, गीता, विमला, मोहन, श्रीमती, नीतू, राम जियावन, कमलेश, मयाराम आदि उपस्थित रहे

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments