जलालपुर, अंबेडकर नगर । एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में विपक्षी को दी गई राहत के विरोध में ग्रामीणों ने शपथ पत्र समर्थित साक्ष्य को विवेचना में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के टुटहवा पुरवे का है, जहां गांव निवासी अजीत कुमार पुत्र रामदास ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि चंद्रशेखर यादव तथा मालीपुर के ही जैसकुमार द्वारा घर पर आकर पीड़ित को जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां दी गईं।
पीड़ित द्वारा थाने पर सुनवाई न होकर क्षेत्राधिकारी से गुहार लगाई गई जिनके आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि सांसद रितेश पांडेय द्वारा चंद्रशेखर यादव के बचाव के पक्ष में विवेचक को एक पत्र जारी किया गया है जिसमें उन्होंने आरोपी को घटना के समय अपने साथ दिखाया इस पत्र का लाभ आरोपियों द्वारा गलत रूप से लिए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा है कि उसके मोबाइल तथा आरोपी के चार मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगाकर उनकी लोकेशन चेक की जाए। पीड़ित ने यह भी कहा कि 18 अक्टूबर को दोपहर 3से 4 व रात्रि 7 से 8 के बीच यदि उसकी तथा आरोपियों के मोबाइल की टावर लोकेशन एक जगह न मिले तो नाम काटना न्यायसंगत होगा। मारपीट में विपक्षी की संलिप्तता को दर्शाते हुए टुटहवा निवासी मनभावती पत्नी पतिराम,आरती पत्नी अजीत, मालती देवी पत्नी रामदेव संगीता देवी पत्नी राम जनम ने इस संबंध में शपथ पत्र देकर,इसे साक्ष्य के रूप में विवेचना में शामिल किए जाने की मांग की है।