अयोध्या। प्रमोद वन नयी कालोनी स्थित एक पैलेस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न आयोजनों को लेकर अयोध्या के मुख्य मार्गो पर यातायात प्रतिबंध लगाने के विषय पर चर्चा हुई। अयोध्यावासियों की तरफ से आयोजित बैठक में विभिन्न अवसरों पर यातायात प्रतिबंधों का विकल्प तलाशने की मांग की गई। जिससे आम नागरिको व श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बैठक की अगुवाई कर रहे कुलभूषण द्विवेदी ने कहा कि प्रशासन को पूर्ण प्रतिबंध के बजाय उचित विकल्प तैयार करना होगा अन्यथा यह समस्या जस की तस बनी रहेगी। मुकुंद माधव त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में रामनवमी का मेला सावन मेला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने के कारण प्रशासन की भेंट चढ़ गया। अगर अयोध्या में श्रद्धालु नहीं आएंगे। मेलार्थी नहीं आएंगे तो कौन आएगा। छात्र नेता अजय मिश्रा साकेत ने कहा कि अयोध्या पहले भी प्रतिबंधों की दंश झेली है आज भी प्रतिबंधों की दंश झेल रही है जो उचित नहीं है। बैठक में तय हुआ कि अयोध्या प्रशासन के आला अधिकारियों से वार्ता करने के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी। बैठक में विकास सिंह, इन्द्र मोहन पाठक, प्रदीप सरोज, लालजी, गौरव तिवारी बीरू मौजूद रहे।