अयोध्या। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 122 वीं जयंती पर रौनाही कैनाल पम्प पर आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने जमींदारी उन्मूलन कर किसानों को जमीन का मालिक बनाया चकबंदी कानून, नाबार्ड बैंक की स्थापना उन्हीं की देन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा गांव गरीब किसानों की बात करती है हम सब चौधरी चरणसिंह के जयंती किसान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र किसान हित को देखते हुए 400 रुपया प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए । गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने किया। इससे पूर्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा, देवी शरण वर्मा, अवधेश रावत, बबलू यादव, अनूप वर्मा प्रधान, डॉ.शांति देवी एडवोकेट, अनिल वर्मा, अमित पांडे, राम जियावन बर्मा, सुरजीत वर्मा, अजीत वर्मा, करिया राम वर्मा, विजय सिंह, अमरनाथ वर्मा, अंकित पान्डेय प्रमुख रूप से मौजूद थे।