अंबेडकर नगर। कड़ाके की ठंड में किसान गन्ना क्रय केंद्रों पर कांपने को मजबूर है। किसानों को गन्ना तौल न होने की स्थिति में घंटों गन्ना सेंटर पर अपनी बारी का इंतजार ठंड में करना पड़ता है। बेवस किसान किसी तरह इधर-उधर ठंड से बचने के लिए खुद ही अलाव की व्यवस्था करने को मजबूर दिखे, जिससे ठंड से किसी तरह बच सके।
जब गन्ना क्रय केंद्र अशरफ पुर बरवा पर जमीनी हकीकत देखा गया तो वहां पर उपस्थित आधा दर्जन से ऊपर किसान से अलाव के बारे में जानकारी ली गई तो बताया कि जब से यहां गन्ना क्रय केंद्र स्थापित हुआ है तब से हम लोग यहां पर अलाव जलने की कोई भी व्यवस्था होते नहीं देखा गया है। किसान बृजेश सिंह, श्याम सुंदर वर्मा , राघव राम वर्मा सहित अन्य कई किसानों ने केंद्र पर उच्च अधिकारियों से अलाव जलाने की मांग की है। वही इस संबंध में जब गन्ना सचिव अकबरपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर केंद्रों पर अलाव जल रहा है सवाल यह है कि जब अलाव जल रहा है तो इस केंद्र पर स्थापित होने के बाद आज तक क्यों नहीं जला।