Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याश्रीकृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन यात्रा से पहले फतेहगंज रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस रोड़...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन यात्रा से पहले फतेहगंज रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस रोड़ बनाने की मांग

Ayodhya Samachar


◆ केन्द्रीय दुर्गा पूजा व रामलीला समिति ने किया जिलाधिकारी से मुलाकात


◆ इस बार कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश पूजा के साथ दुर्गा पूजा में दिक्कतों की सम्भावना


अयोध्या। केन्द्रीय दुर्गापूजा व रामलीला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात किया है। मुलाकात के दौरान फतेहगंज रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस रोड़ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन यात्रा से पहले बनाने की मांग की है। रामपथ पर पड़ने वाले विसर्जन शोभायात्रा के मार्गो को समय रहते ठीक करने मांग भी समिति ने किया है।
केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग के बगल बनने वाली सर्विस रोड को संभावित 13 सितंबर को निकलने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन शोभायात्रा से पूर्व बनाने की मांग किया है। इसी मार्ग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और दुर्गापूजा की विसर्जन शोभायात्रा साथ-साथ रामलीला की शोभायात्रा भी निकलती है। सिक्ख एवं सिंधी समाज की शोभायात्राओं का भी यही मार्ग है। फतेहगंज की अति प्राचीन रामलीला स्थल एवं दो परंपरागत दुर्गापूजा स्थल भी ओवरब्रिज निर्माण के कारण प्रभावित हो रहे है इसीलिए कार्यों में तेजी लाकर समय से उनको पूर्ण करवाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होने बताया कि सहादतगंज से नया घाट अयोध्या तक निर्माणाधीन रामपथ पर भी कई जगहों पर परंपरागत रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ,गणेश पूजा एवं दुर्गापूजा की स्थापना की जाती रही है, इन आयोजनों के विसर्जन शोभायात्रा के साथ ही साहबगंज, चौक, कोठापार्च ा,हैदरगंज आदि रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा भी रामपथ के मार्ग पर निकाली जाती है जिसको समय रहते ठीक करना अति आवश्यक है। इसी के साथ नगर की अधिकांश गलियों में सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। पूजा के दौरान मूर्तियों को लाने और विसर्जन के लिए ले जाने के लिए लगभग सभी गलियों के मार्ग का इस्तेमाल होता है। उन्होंने सभी गलियों में समय से कार्य पूर्ण करवाकर मार्ग को समतल करवाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी । प्रतिनिधिमंडल को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने समय से सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि त्योहारों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण नंगे पैर नगर में आते है और इस बार मंदिर निर्माण की वजह से और ज्यादा भीड़ आने की संभावना है इसके लिए पहले से तैयारी बहुत ही आवश्यक है। विद्युत पोलो को भी समय रहते शिफ्ट कर दिया जाए जिससे त्योहार के समय विद्युत कटौती का सामना ना करना पड़े। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय समिति के सह-संयोजक गगन जायसवाल, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, पुलिस विभाग समन्वयक जे एन चतुर्वेदी, विद्युत विभाग प्रभारी सुप्रीत कपूर, ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभारी ध्रुव गुप्ता, मीडिया प्रभारी बजरंगी साहू, तरुण गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments