बसखारी अंबेडकर नगर। दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए के साइबर ठगी के मामले में वांछित एक आरोपी को बसखारी थाना क्षेत्र के फैजुल्ला पुर गांव से गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर चली गई। आरोपी की गिरफ्तार होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि फैजुल्लापुर निवासी राज प्रजापति पुत्र रमेश दिल्ली से करोड़ों रुपए का साइबर ठगी कर फरार हो गया था। इतना ही नहीं आरोपी के बैंक खाते में विदेशो से भी ट्रांजैक्शन हुआ था। मामले में दिल्ली के ही पीड़ित व्यवसायी ने ही कमला मार्केट नई दिल्ली के साइबर थाने में ठगी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। दिल्ली पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो राज प्रजापति का नाम सामने आया। रविवार देर शाम को दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक व दो कांस्टेबल बसखारी थाने पर पहुंच गये। तथा बसखारी पुलिस की मदद से फैजुल्लाहपुर में छापा मारा तो राज प्रजापति अपने घर में मौजूद मिला। पुलिस ने तत्काल राज प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया।तथा मोबाइल व 2 लैपटॉप को अभिरक्षा में लेकर थाने पहुंच गयी। तथा आरोपी से आवश्यक पूछताछ कर आरोपी को लेकर पुलिस दिल्ली रवाना हो गयी। बताया जाता है कि आरोपी राजपूत प्रजापति ने काफी रुपए की हेरा फेरी कर ऐसो आराम की जिंदगी जी रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस को साइबर ठगी के मामले में एक वांछित अभियुक्त की तलाश थी। जिसका सहयोग करते हुए फैजुल्लापुर गांव से उसकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपी को जरूरी लिखा पड़ी के बाद दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर चली गई है।