Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यादीपोत्सव 2024 - एक साथ ग्यारह सौ लोगों द्वारा की जाएगी सरयू...

दीपोत्सव 2024 – एक साथ ग्यारह सौ लोगों द्वारा की जाएगी सरयू आरती

Ayodhya Samachar


अयोध्या। आयुक्त सभागार में दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि दीपोत्सव में पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 1100 लोगों के द्वारा एक साथ सरयू आरती का आयोजन किया जाएगा। अयोजन के माध्यम से गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है।


25 लाख दीपक जलाने का है लक्ष्य


बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव को भव्य, दिव्य एवं विश्व स्तरीय बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें। उन्होनें बताया कि दीपोत्सव 2024 के अन्तर्गत 25 लाख दीप प्रज्वलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्व से ही कर ली जाए।


दीपोत्सव में भजन संध्या स्थल में भी प्रज्वलित होंगे 06 लाख दीप


दीप प्रज्ज्वलन हेतु नोडल विभाग अवध विश्वविद्यालय के प्रो. संत शरण मिश्र द्वारा बताया गया कि लगभग 55 घाटों को चिन्हित कर उनकी मैपिंग हो चुकी है तथा दीप प्रज्ज्वलन हेतु 30 हजार वालंटियर भी तैनात हो चुके है। जिनके पहचान पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। इसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव में भजन संध्या स्थल में भी 06 लाख दीये जलाये जाने का प्रबन्ध किया गया है।


वालंटियरों के लिए रहे डेडीकेटेड रूट


मंडलायुक्त ने कहा कि राम की पैड़ी पर दीप प्रज्जलन के लिए लगाये जाने वाले वालंटियरों हेतु आने जाने के लिए एक डेडीकेटेड रूट रहे और उन्हें पहले से ही ब्रीफ कर दिया जाय कि उनको दीप प्रज्जवलन के पश्चात किस स्थान पर बैठना है। मण्डलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव मेला परिसर में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिनकी साफ सफाई हेतु डेडीकेटेड टीम भी तैनात है।


जल्द पूर्ण हों घाटों पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य


जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्यो को तत्काल पूर्ण करने को कहा। दीपोत्सव हेतु अन्य चिन्हित घाटों की साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।


व्यापक स्तर पर होगी सुरक्षा व्यवस्था


पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाली वैरीकेटिंग मजबूत हो तथा मेले में की जाने वाली सभी गतिविधियों की मार्क ड्रिल व रिर्हसल भी पूर्व से कर लिया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने कहा कि दीपोत्सव कवरेज के लिए आने वाले मीडिया बंधुओं से वाहनों की पार्किंग स्थल को पूर्व से ही अवगत करा दिया जाय। तथा उन्होंने मेले के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में मंडलायुक्त को अवगत कराया।


30 अक्टूबर को होगा दीपोत्सव का कार्यक्रम


अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने बताया कि 28 अक्टूबर को गोवत्स द्वादशी, 29 अक्टूबर धनतेरस, 30 अक्टूबर को दीपोत्सव तथा 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का पर्व है।


बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, आर0टी0ओ0, जिला सूचना अधिकारी, पर्यटन, अपर नगर आयुक्त गण, मंदिर मजिस्ट्रेट कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments