अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कोछा बाजार, बाबा खड़ेश्वरी जी सागर तट, चौरे बाजार में बैठक की। बैठक में महोत्सव को दिव्य-भव्य बनाने को लेकर चर्चा की गई। धमसा माता के मंदिर, हनुमान गढ़ी हैदरगंज बाजार में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
बैठक में पूर्व विधायक ने कहा कि 5 सदी के इंतजार के बाद प्रभु राम अपने दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है। प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निकट है। 22 जनवरी को लेकर सभी कार्यकर्ता जन सहभागिता से गांव-बाजारों देवस्थानों पर भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का आयोजन करें। इस दिवस को भव्य दीपोत्सव की भांति मनाए। व्यापारियों से सम्पर्क करें प्रतिष्ठानों को दीपमालों झालरों से सजाने का अनुरोध करें।
उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार कार्य के लिए कार्यकताओं की टोलियां बनाई गईं है। जो लोगों से सम्पर्क व संवाद कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भव्यता के साथ प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव मनाया जाएगा।
इस दौरान जाना बाजार में ब्लाक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, जिपंस सुनील राजपूत, मण्डल अध्यक्ष चौरे वीर भान सिंह, प्रधान प्रेम चंद्र गुप्ता, सरजू दुबे, विजय तिवारी, प्रीतम अग्रहरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।