जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस ट्रेलर की चपेट में आने से हुई छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। विदित हो कि बीते बुधवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा चितौना गांव निवासी हरिश्चंद्र तिवारी की 13 वर्षीय पुत्री दृष्टि तिवारी मालीपुर स्थित महारानी गीता देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने आई थी और विद्यालय बंद होने के बाद जैसे ही साइकिल से बैठकर घर जाने के लिए निकली तभी स्कूल की सामने ही तीव्र गति से आ रही ट्रेलर ने रौद दिया जिससे मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता हरिश्चंद्र तिवारी की तहरीर पर ट्रेलर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मृतका का हुआ अंतिम संस्कार
मृतका दृष्टि तिवारी का बुधवार देर रात पोस्ट मार्टम होने के पश्चात गुरुवार को टांडा के महादेव घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।