मिल्कीपुर, अयोध्या । इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत कल्याण पुर पूरे केवटानी गांव के बाहर स्थित बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे एक अधेड़ का फंदे से लटका शव पाया गया। हालांकि पुलिस फॉरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद अधेड़ के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की गहन छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की दोपहर 50 वर्षीय राम नरेश यादव पुत्र राम पियारे निवासी कल्याण पुर पूरे केवटानी का गांव के बाहर लगभग 200 मीटर दूर स्थित बाग में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका देखकर पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज प्रवीण मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम बुलाई और जांच-पड़ताल के बाद फंदे से लटके अधेड़ के शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही साथ घटना की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक रामनरेश की शादी बचपन में ही हो गई थी। मृतक मंदबुद्धि का था जिसके कारण पत्नी छोड़कर किसी और से शादी कर ली थी। ग्रामीणों की माने तो मृतक अधेड़ चार भाई थे जिनमें दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। सभी भाइयों में मृतक माता-पिता का बड़ा बेटा है। मृतक अपने पिता राम प्यारे तथा छोटे भाई दीपचंद के साथ रहता था। फिलहाल अधेड़ की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रामनरेश की मौत के रहस्य का पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठ सकेगा। फिलहाल पुलिस अधेड़ की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है।