जलालपुर अम्बेडकरनगर। संदिग्घ परिस्थितियों में एक अधेड़ दिव्यांग का शव तालाब के किनारे पाया गया। परिजनों ने हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। जलालपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत कुल पांच लोगों के विरुद्ध हत्या,एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने पहुँच कर जायजा लिया। मंगलवार की सुबह सोहगूपुर निवासी राम जनम का शव गांव के निकट एक तालाब के किनारे ग्रामीणों को दिखाई दिया तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतक के भाई की पत्नी संगीता ने जेठ की हत्या कर शव को तालाब में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की शाम उसके जेठ शौच के लिए घर से निकले मगर वापस नहीं आये । इस बीच मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दिव्यांग रामजनम का शव तालाब में मिला। संगीता ने बताया कि उसके जेठ को गांव के प्रधान अरविंद यादव,राजेश,गन्नू,विकास,सलमान उर्फ बृजेश ने जमीनी मामले को लेकर पूर्व में जान से मारने की धमकी दी थी और इन्ही सबके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच के विरुद्ध मृतक के परिजनो की तहरीर पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।