Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपद में तिथिवार शिविर का होगा...

बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपद में तिथिवार शिविर का होगा आयोजन

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपदवार एसआईएस इंडिया लिमिटेड जौनपुर के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया है। बता दें कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व साथ ही साथ विदेशो में भी कर रही है। कंपनी के डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि इस शिविर में सुरक्षा सैनिक  व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी और शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा। उन्होंने बताया की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर तिथिवार शिविर आयोजित की जाएगी। रजनीश राय ने बताया की 27 व 28 फरवरी 2024 को राजकीय आईटीआई आलापुर हसवर रोड बसखारी तथा  29 फरवरी से 1 मार्च 2024 को राजकीय आईटीआई कॉलेज जहांगीरगंज तथा 2 व 4 मार्च 2024 को राजकीय आईटीआई ममरेजपुर टांडा तथा 5 व 6 मार्च को राजकीय आईटीआई अकबरपुर कटरिया याकूबपुर  में भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा । यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र के अभ्यर्थी अपने नजदीकी संस्थान में पहुंचकर भर्ती में सम्मिलित हो सकते हैं। राजकीय आईटीआई के प्रमुख ने आईटीआई प्रशिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा डिप्टी कमांडेंट  रजनीश राय द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे। भर्ती अधिकारी श्री राय ने बताया कि सुरक्षा  जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 36 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण  के दौरान   एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंसन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments