अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीएड एवं एमएड बैक पेपर परीक्षा-2022 हेतु ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने की तिथि विस्तारित की गई। अब अभ्यर्थी 19 मई तक बैक परीक्षा फार्म व शुल्क जमा कर सकेंगे। इससे पहले परीक्षा फार्म व शुल्क जमा किए जाने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई थी। महाविद्यालयों द्वारा अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म को 20 मई तक सत्यापित करते हुए 22 मई तक छात्र-छात्राओं की सूची परीक्षा विभाग में उपलब्ध कराना होगा।
वही दूसरी ओर आईईटी परिसर तथा महाविद्यालयों में संचालित बीबीए, बीसीए, बीपीएड एमपीएड, बीएससी एजी, एमएससी एजी, एलएलबी त्रि-वर्षीयय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों की सम-सेमेस्टर परीक्षा फार्म 26 मई तक भरे जायेंगे। 27 मई तक आवासीय परिसर के संस्थान, विभाग व महाविद्यालयों द्वारा पूरित आवेदन पत्रों का सत्यापन करते हुए 29 मई तक सूची परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराना होगा। आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों एवं महाविद्यालयों से अपेक्षा की जाती हैं कि छात्रों के परीक्षा फार्म का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर ले। नाम व पिता के नाम पर त्रुटि होने पर सम्बन्धित छात्र-छात्राएं जिम्मेदार होंगे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा फार्म भराये जाने सम्बन्धित सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही महाविद्यालयों के प्राचार्यो को भी अवगत करा दिया गया है।