Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पूरा बाजार में दिखा खतरनाक रसैल वाइपर सांप

पूरा बाजार में दिखा खतरनाक रसैल वाइपर सांप

0
4

पूराबाजार, अयोध्या। पूराबाजार के पूर्वी छोर पर के एक भीड़ भाड़ वाले ढाबे के लॉन में उस समय लोग परेशान और घबरा गए कि जब एक भारी भरकम आकार का सर्प रेंगता हुआ दिखाई पड़ा । ढाबा मालिक ने वन विभाग के क्षेत्रीय वनाधिकारी मया रेंज अरुण कुमार मौर्य को खतरनाक सर्प की सूचना दी | सूचना मिलते ही वहाँ वन रक्षक राजेश कुमार एवं वाचर अशोक यादव मौके पर पहुँच कर सुरक्षित ढ़ग से उस सर्प को बोरे में पकड़ कर रख लिया | रेंज कार्यालय पहुँचने पर क्षेत्रीय वनाधिकारी अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि यह हूबहू अजगर की तरह दिखता है पर यह वास्तव में जहरीला रसेल वाइपर सर्प है जो सामान्यता स्वभाव में सरल होता है किन्तु किन्हीं परिस्थितियों में यदि मनुष्य को काट ले तो बहुत लम्बा इलाज चलता है इस दौरान कुछ लोग मर भी जाते हैं | विभाग ने बताया कि इस खतरनाक सर्प को किसी बड़े जंगल में छोड़ दिया जाएगा |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here