जलालपुर अम्बेडकर नगर। क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम से आई कॉल के झांसे में पड़कर लाखों रुपए गंवा बैठा जिससे आहत होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की । शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पडताल शुरू कर दिया है।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गाँव निवासी मोहित लाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 19 फरवरी को मेरे मोबाइल नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के टोल फ्री नंबर से कॉल आई जिसने नया क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर कुछ सूचनाए मांगी जैसा जैसा उसने कहा मैं बैंक कर्मचारी समझ कर वैसा करता गया इसके पश्चात दिनांक 19, 21 और 22 फरवरी को मेरे अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी साझा किये तीन लाख इकतीस हजार आठ सौ साठ रुपये कट गए । उसके बाद मैंने उसके व्हाट्सएप व नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया। इसके संबंध में साइबर क्राइम विभाग में लिखित रूप से 25 फरवरी को सूचित किया पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।