Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अमृत बाटलर से 12,862 यूरो की साइबर ठगी, इटली से खरीद रही...

अमृत बाटलर से 12,862 यूरो की साइबर ठगी, इटली से खरीद रही थी स्पेयर पार्ट

0
14

◆  ईमेल के माध्यम से हुई थी खरीददारी, पोलैण्ड के एकाउंट में भेजी थी धनराशि


◆  साइबर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस कर रही है मामले की जांच


अयोध्या। इटली की कम्पनी से स्पेयर पार्टस मंगाने के लिए ईमेल के प्रयोग के दौरान अयोध्या के चांदपुर हरवंश डाभासेमर स्थित अमृत बाटलर कम्पनी के साथ साईबर ठगी हुई है। 12862 यूरो की ठगी को लेकर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

तहरीर में अमृत बाटलर के अधिकृत प्रतिनिधि केसी पाण्डेय का कहना है कि कम्पनी ने फैक्ट्री में लगे लेबलर मशीन का स्पेयर पार्टस मंगाने के लिए परचेज आर्डर इटली की कम्पनी एकमी लेबलिंग को छह नवम्बर को भेजा था। जिसे कम्पनी ने उसी दिन स्वीकृत कर लिया। पूरी प्रक्रिया में एकमी की तरफ से कथित मेल आईडी से बैंक एकाउन्ट इटली से बदलकर पोलैंड के बैंक खाते में भुगतान करने के लिए कहा। कम्पनी की तरफ से पोलैंड के कथित एकाउन्ट में 22 नवम्बर को 533.64 व 12328.95 यूरो का भुगतान कर दिया गया। 25 नवम्बर तक स्पेयर पार्टस न आने पर कम्पनी ने एकमी से इसकी जानकारी ली। एकमी की तरफ से कोई भी भुगतान न मिलने की जानकारी दी गई। आरोप है कि एक फर्जी ईमेल आईडी को मूल ईमेल आईडी बनाकर ठगी की गई है। साईबर थाना के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि प्रकरण में थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here