अंबेडकर नगर। अम्बेडकरनगर विकास महोत्सव में गुरूवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र / छात्राओं द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम विजेता के रूप में जनता इंटर कालेज झामबाबा की गुंजन तथा द्वितीय विजेता राजकीय बालिका इंटर कालेज बेवाना की दीक्षा तथा तृतीय विजेता पं० वंशराज सत्य गोविन्द इ0का0 भगवानपुर मंझरिया की ज्योति रही । सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय में से प्रथम स्थान प्रा०वि० कुर्मीपुर भियांव द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय नेनुवा तृतीय स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय नीबा के बच्चे रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय में से प्रथम स्थान प्राoविo मंशापुर द्वितीय स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय सिझौलिया तृतीय स्थान पर प्राoविo एन०टी०पी०सी० टाण्डा के बच्चे रहे।
लोकगीत कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर गांधी स्मारक इंटर कालेज राजेसुल्तानपुर एवं चित बहाल इंटर कालेज पूरनपुर तृतीय स्थान पर राजकीय बालिका इ0का0 बेवाना के छात्र रहे।
मतदान गीत के अन्तर्गत प्रथम स्थान पर सावित्री बाई फुले राजकीय बालिका इंटर कालेज कुर्कीबाजार द्वितीय स्थान पर चित बहाल इंटर कालेज पूरनपुर तृतीय स्थान पर शिव सहाय गुरूकुल एकेडमी के छात्र / छात्राएं रही
एकल गीत कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कालेज बेवाना द्वितीय स्थान पर जनता इंटर कालेज झामबाबा सुरजूपुर तृतीय स्थान पर राजकीय बालिका इ0का0तेन्दुआईकला की छात्र / छात्राएं रही।
गायन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम स्थान पर न्यू लाइट एकेडमी इंटर कालेज सिकन्दरपुर द्वितीय स्थान पर आदर्श जनता इंटर कालेज टाण्डा तृतीय स्थान पर शंकर जी इंटर कालेज मठिया तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर की छात्र / छात्रांए रही।