Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में सीआरओ ने सुनी जन शिकायतें

मिल्कीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में सीआरओ ने सुनी जन शिकायतें

0
10

◆ 58 शिकायतों के सापेक्ष मौके पर मात्र एक का निस्तारण


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। दिवस में तहसील क्षेत्र से 58 शिकायतें पेश हुई जिनमें 01 का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में नरसड़ा गांव निवासी अनिल पाठक पुत्र रामचंद्र ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की गाटा संख्या 206, 207 विवादित है जिस पर अनिल पाठक का पुश्तैनी मकान बना हुआ है जिस पर विपक्षी शैलेंद्र पाठक के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिस पर एसडीएम ने राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि मामले की जांच कर अवैध रूप से कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई किया जाय। वही बिरौली झाम गांव के ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि गांव की आरक्षित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है जिसमें कुछ लोगो के विरुद्ध कार्रवाई प्रक्रिया चल रही जब की कई कब्जेदारों के विरुद्ध कार्रवाई नही की जा रही। ग्रामीणों ने सभी अतिक्रमण कारियो से आरक्षित जमीन खाली कराए जाने की मांग की है।

दिवस में जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया उनके निस्तारण के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर के के सिंह, एडीओ पंचायत मिल्कीपुर सुरेंद्र कुमार राव, उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रषीश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here