अयोध्या। गल्ती से एक व्यक्ति ने किसी अंजान को भेज दिया। जिससे उसने फोन करके रुपये वापस करने के लिए कहा। अंजान व्यक्ति ने पहले तो आश्वासन दिया। परन्तु बाद में फोन बंद कर लिया। साईबर पुलिस ने शिकायत पर दस हजार रुपये पुनः खाते में वापस कराया।
पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी को रामू कौशल निवासी नयागंज थाना रूदौली जनपद अयोध्या एसएसपी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया कि अपने किसी मित्र को दस हजार रुपए भेजने थे जोकि स्वंय की गलती से किसी अंजान व्यक्ति के खाते में चले गए। पीड़ित द्वारा अज्ञात व्यक्ति से संपर्क कर पैसे वापस करने को कहा तब उसने वापसी के लिए कहकर आश्वासन दिया परन्तु बाद में मना कर दिया एवं नंबर भी बन्द कर लिया। एसएसपी आदेशानुसार साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित जांच करते हुए कुल 10,000 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गये। पीड़ित द्वारा रुपये वापस मिलने पर साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया गया।