Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएनटीपीसी टांडा में क्रिकेट मैच का आयोजन - जिलाधिकारी की टीम बनी...

एनटीपीसी टांडा में क्रिकेट मैच का आयोजन – जिलाधिकारी की टीम बनी विजेता

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा के खेल परिषद द्वारा उमंग स्टेडियम में रविवार को जिलाधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी की टीम के बीच कैनवस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच 20-20 ओवरों का खेला गया, जिसमें  जिलाधिकारी की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी की टीम को 82 रनो से हराया।

टॉस जीतकर मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी) की टीम ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर 239 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी) की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट गवाकर 157 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच एवं बैट्समैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के एकनाथ को दिया गया जिन्होंने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्के और 4 चौके की मदद से 36 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया और बॉलिंग करते हुए एक विकेट भी लिया।

मैच का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

यह मैच मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  सैमुएल पॉल एन,एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी) बी सी पलेई की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुएल पॉल एन,ने एनटीपीसी प्रशासन को इस नई पहल के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने एनटीपीसी टांडा द्वारा सीडी सीएसआर के तहत किए गए विभिन्न प्रयासों की सराहना की। खेल कूद के क्षेत्र में हैंडबॉल एवं महिला हॉकी, आदि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने एनटीपीसी को बधाई दी।

श्री पलेई ने दर्शकों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। श्री पलेई ने क्रिकेट मैच के आयोजन और टाउनशिप को जीवंत और मनोरंजन पूर्ण बनाए रखने के लिए स्पोर्ट्स काउंसिल टीम के प्रयासों की भी सराहना की।

महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एस एन पाणीग्राही ने कहा कि यह नई पहल एनटीपीसी एवं डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी। उन्होंने  कहा कि हार और जीत से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है खेल को स्पोर्ट्समैन स्पिरिट से खेलना और उसका भरपूर आनंद उठाना। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी एनटीपीसी प्रबंधन इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन खेल परिषद के जनरल सेक्रेटरी हैमेंद्र कुमार ने किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवायें) डा उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा एवं कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बहुसंख्या में उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments