अयोध्या। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में सुबह से ही जुटे रहे। अयोध्या मे विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ वार्डो मे जा करके चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंक रहे है।
सावरकर वार्ड संख्या 15 से चुनाव चिन्ह“ डमरु “से निर्दल पार्षद प्रत्याशी अतुल कुमार सिंह उर्फ छोटू एवं
सावरकर वार्ड संख्या 15 से चुनाव चिन्ह “उगता हुआ सूरज“ से निर्दल पार्षद प्रत्याशी पवन यादव व जनौरा वार्ड संख्या 26 से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी ऋतुराज सिंह बाबा औऱ
कल्याण सिंह वार्ड संख्या 37 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मुरारी सिंह यादव ने अपने वार्डो में जाकर ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपने वार्डों को लेकर प्राथमिकता बताइए। सभी ने कहा कि अगर वार्ड की जनता हमें अपना आशीर्वाद देती है तो जो भी अधूरे काम बाढ़ में नहीं हुए हैं। उसे हम पूरा करेंगे।
शहर बड़ी देवकाली वार्ड संख्या -33 से चुनाव चिन्ह “किताब से निर्दल पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार मौर्या (डी0 के0)..
बड़ी देवकाली वार्ड से सपा पार्षद प्रत्याशी सर्वजीत यादव उर्फ छोटू व बड़ी देवकाली वार्ड से बसपा से पार्षद प्रत्याशी विजय कुमार मौर्या औऱ कवि नगर वार्ड संख्या 32 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी चंदन सिंह, चंद्रगुप्त नगर वार्ड संख्या-57 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अशफाक उल्लाह उर्फ बबलू एवं मंगल पाण्डेय वार्ड संख्या-49 से भाजपा से पार्षद प्रत्याशी राजेश गौड़ आदि सभी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्डो में जाकर धुआंधार जनसंपर्क किया।वही वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों ने प्राथमिकता बताएं। उन्होंने कहा कि अगर वार्ड की जनता हमें अपना आशीर्वाद देती है तो हम वार्ड का चौमुखी विकास करेंगे।वार्ड में कुछ कमियां है जैसे नाली जलभराव तमाम कमियां है उसको जीतने के बाद पूरा किया जाएगा।