अयोध्या। नगर निगम प्रर्वतन दल द्वारा पॉलीथीन के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार विवादों में घिरा रहता है। प्रर्वतन दल द्वारा सिविल लाइन पुलिस चौकी के बगल एक दुकान पर छापा मारा गया। विवाद की स्थिति होने पर दुकानदार ने स्थानीय पार्षद अखिलेश पाण्डेय को इसकी सूचना दी। प्रर्वतन दल ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला लिया। पार्षद अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम बोर्ड का सदस्य होने के नाते मौके पर प्रर्वतन दल से छापा मारने की परमीशन के बारे में जानकारी चाही गई तो इनके द्वारा कोई भी जानकारी नही दी गई। उन्होंने बताया कि नियमतः कहीं छापा मारने से पहले अधिकारियों से परमीशन लेनी होती है। उनका आरोप है कि प्रर्वतन दल के लोग बिना परमीशन किसी के भी घर में घुस जाते है। छोटे दुकानदारों पर ही छापा मारते है उन्हें डराते-धमकाते है। जबकि किसी बड़े दुकानदार पर छापा नही मारते है। उन्होंने बताया कि प्रर्वतन दल को लेकर सूचना मांगी गई है। इसको बोर्ड की बैठक में उठाया जाएगा।