अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर होने वाली जनसभा स्थल का सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा स्थल पर सभा स्थल के टेंट, पार्किंग, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अवागमन मार्ग, पेयजल, हेलीपैड, मंच की साज सज्जा का निरीक्षण किया। जनसभा में लगे पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि उपचुनाव में लगे प्रभारी मंत्री लगतार मंडल तथा शक्ति केन्द्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। हर बूथ से जनसभा में सहभागिता का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारी भी लगातार गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर लोगों को जनसभा के आमंत्रित कर रहे हैं। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर जी गई है। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं जनसभा को लेकर जिम्मेदारियां सौप दी गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अभिषेक मिश्र, अवधेश पाण्डेय, अरूण गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।