जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के तारा खुर्द गांव में जलजीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी के दौरान मजदूरी लेनदेन को लेकर ठेकेदार व मजदूरों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल होगया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए गम्भीर रूप से घायल एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। ताराखुर्द गांव के समीप जलजीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। मंगलवार को टंकी निर्माण का कार्य करवा रहे ठेकेदार गोविंद सिंह ने मजदूरों को काम होने के बाद मजदूरी दिये और होली बाद पुनः काम शुरू करने की बात कही। इस बीच मजदूरी लेनदेन को लेकर मजदूरों व ठेकेदारदार में झड़प शुरू हो गयी और मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि ठेकरदार ने इस दौरान एक मजदूर की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल मजदूर को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इस सम्बंध में एसओ मालीपुर आशुतोष शर्मा ने बताया की घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।