◆ चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बैठक व स्थलीय निरीक्षण कर कांवरियों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
◆ जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन भी कांवड़ यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में जुटा
बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत क्षेत्र में जहां उर्स समापन के बाद जायरीनो की भीड़ धीरे-धीरे गंतव्य की तरफ प्रस्थान कर रही है। वहीं कांवरियो का अब धीरे धीरे अयोध्या से कांवड़ में पवित्र गंगा जल लेकर क्षेत्र में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।वैसे तो विगत कुछ वर्षों से अयोध्या जाने व कांवड़ में पवित्र गंगा जल भरकर आने वाले कांवरियों की भारी भीड़ ही प्रशासन लिए चुनौती बनी रहती थी। लेकिन इस बार उर्स के साथ कांवड़ यात्रा में उमड़ने वाली भीड़ प्रशासन के लिए दुगनी चुनौती के रूप में देखी जा रही थी।दोहरी चुनौती के बावजूद भी जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता व इंतजामिया कमेटी की सराहनीय भूमिका के चलते उर्स का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो चुका है। तो वहीं अब कावड़ यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन व चेयरमैन ओमकार गुप्ता के साथ क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता जुट चुके है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत कार इतिहास रचने वाले युवा समाजसेवी ओंमकार गुप्ता के द्वारा दोनों ही आयोजनों को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में निभाई भूमिका की तारीफ भी क्षेत्र में शुरू हो गई है। उर्स मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नगर पंचायत स्तर पर साफ सफाई, स्वच्छता, पानी, शौचालय, अस्थाई लाइट,खोया पाया कैंप, निशुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,एक फोन पर टुटे हुए रास्तों की मरम्मत आदि व्यवस्थाएं देकर एक नई इबारत लिख चुके चेयरमैन ओमकार गुप्ता की देखरेख में नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, कांवरियों के लिए भोजन की व्यवस्था, लंच वैन के माध्यम से लंच की व्यवस्था, फ्री मेडिकल कैंप, कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर शीतल जल के छिड़काव, नगर पंचायत कार्यालय के निकट अस्थाई विश्रामालय सहित कई और जरूरी सुविधाएं देने की व्यवस्था का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। इन सभी तैयारियो को मुकम्मल करने के लिए शुक्रवार को भी ओमकार गुप्ता ने बैठक कर एवं स्थलीय निरीक्षण कर नगर पंचायत कर्मचारियो को कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपीं। चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने कांवड़ यात्रा के दौरान नगर पंचायत स्तर पर की जाने वाली सारी व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग करने की बात पुनः दोहराते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पंचायत स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अतिरिक्त कई अन्य बाजारों में भी कांवरियों की व्यवस्था के लिए समाजसेवी संगठनों के द्वारा कांवड़ रखने की व्यवस्था, सुक्ष्म जलपान व भोजन की व्यवस्था सहित कई सुविधाएं देने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।