अयोध्या। रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ आंदोलन में सर्मथन को लेकर धर्म सेना के बैनर तले विभिन्न हिंदूवादी संगठनों द्वारा संतों से संपर्क कर उनसे समर्थन मांगा गया। धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे एवं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा विजय राघव मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंह दास, सरयू भवन के महंत बालक रामदास, राम वैदेही मंदिर के महंत राम प्रकाश दास, शांति मुनि आश्रम के महंत प्रेम दास जी महाराज, भगवत विद्यापीठ के महंत नव्या नया आचार्य श्री तुलसीदास, साकेत भवन के महंत सीताराम दास तथा परमहंस समाधि के संरक्षक समाजसेवी नारायण मिश्रा से संपर्क कर उनसे समर्थन मांगा गया। संत-महंतों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
विजय राघव मंदिर के महंत नरसिंह दास ने कहा यह समय की आवश्यकता है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाए। साकेत भवन के महंत सीताराम दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की दैनिक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। राम वैदेही मंदिर के महंत राम प्रकाश दास ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय अत्याचार पर दुख प्रकट किया और कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना ही पड़ेगा। संतों से संपर्क करने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से विजय तिवारी, दिग्विजय पांडेय, रामकिशोर दास, राम शरण दास, उत्तम दास इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।