◆ एमएसएमई की 173 ईकाईयां तैयार लगभग 9 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
अयोध्या। मण्डल के सभी जनपदों में होटल निर्माण हेतु इच्छुक व्यवसायियों से सम्पर्क स्थापित करते हुये विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करें। ग्लोबल इन्वस्टर्स समिति में जो एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों से मण्डल के सभी उपायुक्त उद्योग समन्वय बनाएं। तथा उनके सामने उद्योग के स्थापना में जो दिक्कतें आ रही है उन्हें दूर कराएं। ग्राउण्ड बेकिंग सेरेमनी हेतु उन्हे तैयार करें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में दिया।
उन्होंने बताया कि संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल में एमएसएमई के तहत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु 173 इकाईया तैयार है। जिनमें 1634 करोड़ निवेश की धनराशि होगी। जिसमें लगभग 9737 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से एक-एक कर उनकी समस्याओं का जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्वारोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह, मण्डल के सभी उपायुक्त व उद्यमीगण एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।