Saturday, December 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरओटीएस के तहत् संपूर्ण बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को किया गया...

ओटीएस के तहत् संपूर्ण बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को किया गया सम्मानित

Ayodhya Samachar


आलापुर अंबेडकर नगर। विद्युत विभाग द्वारा एक मुफ्त समाधान योजना ओ टी एस के प्रथम चरण में जगह-जगह कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं के बिल को सही करते हुए ओ टी एस का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है । मालूम हो विद्युत वितरण खंड रामनगर आलापुर के अधिशासी अभियंता ए,के, यादव एवं विद्युत वितरण खंड तेंदुआई कला के उपखंड अधिकारी सत्यनारायण थारू एवं अवर अभियंता रमेश यादव क्षेत्र में जगह जगह कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में सुधार करते हुए ओटीएस का लाभ उपभोक्ताओं को विद्युत कर्मचारी पहुंचा रहे हैं । इस दौरान देवरिया बाजार में अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता की मौजूदगी में विद्युत सैकड़ो उपभोक्ताओं की बिल को दुरुस्त करते हुए ओटीएस का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को दिया गया। अधिशासी अभियंता ए, के, यादव द्वारा ओटीएस का लाभ उठाकर सम्पूर्ण बिल जमा करने वाले ग्राम खरुवांव के उपभोक्ता को अधिशासी अभियंता द्वारा सम्मानित किया गया । वहीं ग्राम कियामपुर निवासी रामगति वर्मा द्वारा ओटीएस का लाभ लेते हुए एक मुश्त धन जमा करने पर उपभोक्ता को सम्मानित कराया गया । इस मौके पर विद्युत उपभोक्ताओं को अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 16 से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा जिसमें अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं और विद्युत कनेक्शन बिल आदि की समस्याओं से कैंप में जाकर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं । कैंप के दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ विद्युत कैंप में मौजूद रही  मौके पर टीजी टू रामचंद्र, अमरेंद्र तिवारी , अनिरुद्ध मौर्य सत्य प्रकाश विश्वकर्मा लाइनमैन ,सुनील कुमार, महेंद्र तिवारी,रामकेश गोंड, प्रमोद,मुकेश कुमार, ज्ञानदीप सिंह, एवं नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments