अयोध्या। थाना मवई क्षेत्र के अंतर्गत थाना बाबा बाजार में पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जा रहे आवासीय भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। करीब 8.07 करोड़ रुपये की लागत से रुदौली में दो ब्लॉकों में बनाए गए कुल 27 आवास अब गृह विभाग को सौंपे जाने की प्रक्रिया में हैं। परियोजना उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा समयबद्ध पूरा किया गया। सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार के अनुसार, ये आवास पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। 13 और 14 आवास वाले दो ब्लॉकों में आधुनिक जीवनशैली की सुविधाएं शामिल हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि इन आवासों के निर्माण से पुलिसकर्मियों को बेहतर माहौल मिलेगा, जिससे वे सेवा कार्यों में और अधिक सक्रियता से जुट सकेंगे। भवनों के हस्तांतरण के बाद जल्द ही आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।