Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजल्द शुरु होगा अयोध्या में 6 प्रवेश द्वार का निर्माण, यहां डारमेट्री...

जल्द शुरु होगा अयोध्या में 6 प्रवेश द्वार का निर्माण, यहां डारमेट्री व होटल की होगी सुविधा


◆ तीन गेट के जमीन बैनामे का कार्य पूरा, तीन का अभी चल रहा कार्य


◆ पार्किंग, सुलभ शौचालय, होटल तथा गरीबों के लिए डारमेंट्री बनेगी


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में प्रवेश करने से पहले आपको पयर्टन विभाग का गेट मिलेगा। अयोध्या के 6 प्रवेश द्वार पर इन गेट के बनने को लेकर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें तीन के बैनामें का कार्य पूरा हो गया है। तीन के बैनामें का कार्य चल रहा है। जिसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी की जायेगी। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द इनके निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी।
क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि अम्बेडकरनगर, बस्ती व रायबरेली रोड पर बनने वाले प्रवेश द्वार के बैनामें का कार्य लगभग पूरा हो गया। जबकि गोण्डा, बस्ती व प्रयागराज मार्ग का कार्य अभी चल रहा है। प्रयागराज फोर लेन स्वीकृत होने के बाद अब एनएचएआई के सुझाव के बाद इसकी डिजाईन पुनः तैयार की जा रही है। जिसमें डिजाईन तैयार करने के बाद एनएचएआई की स्वीकृति भी ली जायेगी। बस्ती का प्रवेश द्वारा जहां पुल उतरता है वहां से गोण्डा व बस्ती मार्ग पर यह प्रवेश द्वार बनेगा। यहां जो जमीन बचेगी उसे होटल बनाने लिए दे दिया जायेगा। इन्हीं होटलों को गरीबों के बनी डारमेट्री के संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments