अयोध्या। ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा मसौधा में चल रहे धरने में जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ तथा जिला पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों से वार्ता में तीन मुद्दों पर सहमति बनी। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ ने कहा कि ब्लांक मसौधा के लगभग 55 ग्राम रोज़गार सेवकों का मानदेय 11 माह से बकाया है शासन से दो बार पैसा आने बाद भी अधिकारियों के तनाशाह रवैये के कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया ।
महामंत्री सोनू आज़ाद ने बताया कि श्रम उपायुक्त मनरेगा सविता सिंह, खण्ड बिकास अधिकारी भावना यादव तथा एपीओ ज्योर्तिमय गुप्ता से संगठन के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई जिसमें 3 मुख्य माँगो पर सहमति बनी। बकाया मानदेय का भुगतान बुक कराकर प्रथम डोगल लगा। आठ ग्राम रोज़गार सेवक जो नगर निगम मे शामिल हो गए हैं उनका अनुमोदन आज ही जिला अधिकारी से करा लिया गया तथा एल मिशन अन्त्योदय,चुनाव बीडियो ग्राफी का पारिश्रमिक का भुगतान जल्द ही कराने पर बनी सहमती।
धरने में जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, सोनू आज़ाद, ब्लांक अध्यक्ष मसौधा दुर्गा प्रसाद बर्मा ,पूरा बाज़ार अनूप सिंह, बीकापुर बब्लू प्रसाद, पंकज मिश्रा, आदित्य पाण्डेय, शिखर मिश्रा,बिपिन ,पन्नालाल, समता भारती, सरिता तिवारी, अजय पांडेय सहित जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी शामिल थे ।